जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र से शादी की नियत से एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना बीते 31 अक्टूबर की है। इस बाबत नाबालिग लड़की के पिता ने थानाध्यक्ष का आवेदन देते हुए थानाक्षेत्र के ही रमेश हेम्ब्रम उर्फ रमेशचंद्र हेम्ब्रम को आरोपित किया है। दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते 31 अक्टूबर को उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी कुछ काम के लिए घर से बाहर गयी थी। तभी उक्त आरोपी उसे बहला-फुसलाकर शादी की नियत से उसकी बेटी को भगा ले गया।बेटी ले जाते हुए गांव के कुछ लोगों ने देखा।अपने स्तर से काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला।पिता ने बताया कि जब वह आरोपी के घर जानकारी लेने गयी तो आरोपी के पिता व मां ने भी बेटे के बारे में कुछ नहीं बताया और खोजबीन में सहयोग भी नहीं किया। शादी की नियत से नाबालिग बेटी को भगाने में आरोपी के पिता- मां के भी शामिल होने की बात कही।
सोनो(जमुई):- मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोनो(जमुई):- मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या