जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड के एक आवास सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। मामला सोनो प्रखंड के रजौन पंचायत का है। यहां के आवास सहायक जिशान अंसारी ने एक लाभुक से प्रधानमंत्री आवास योजना के पोर्टल पर नाम जोड़ने के एवज में तीन हजार रुपए रिश्वत मांगी है। अब इसका आडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है।वायरल आडियो रविवार का बताया जा रहा है,जिसमें विशनपुर गांव के प्यारे प्रसाद यादव के पुत्र सुधीर कुमार से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पोर्टल पर नाम जोड़ने के एवज में तीन हजार रुपये मांगी जा रही है। वहीं पीड़ित सुधीर कुमार का कहना है कि आवास योजना में लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए कई दिनों से आवास सहायक के द्वारा टालमटोल किया जा रहा था।फोन पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि लिस्ट में जोड़ने के लिए कुछ खर्चा लगता है।जब मैंने पूछा कि खर्चा कितना लगता है तो उन्होंने तीन हजार का डिमांड किया है जो आडियो में भी सुना जा सकता है। बहरहाल आडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आडियो वायरल होने के बाद विभाग के पदाधिकारी इस पर क्या कुछ कार्रवाई करते हैं। इस बाबत बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने बताया कि वायरल आडियो की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
सोनो(जमुई):- मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोनो(जमुई):- मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
You must log in to post a comment.