जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को कार्तिक मास की पूर्णिमा पर महेश्वरी गांव का दृश्य देखते ही बनता है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा लक्ष्मीनारायण महोत्सव दिनांक 19 नवंबर को है । इस अवसर पर वहां के पुजारी शिशुपाल पांडेय ने बताया कि महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है । मंदिर के रंग रोशन व साफ-सफाई का काम चल रहा है गांव के उत्तर दिशा में बहने वाली जोगिया पूर्व में कलोथर तथा पश्चिम दिशा में प्रवाहित होने वाली गोरिया नदी की धाराएं महेश्वरी में त्रिवेणी का एहसास दिलाती है । लक्ष्मी नारायण महोत्सव में शामिल होने के लिए गांव के लोगों का प्रदेश से यहां पहुंचना प्रारंभ हो गया है । गांव की जितनी भी बेटियां या बहूऐ हैं । सभी अपने मायके और ससुराल पहुंचकर बाबा लक्ष्मी नारायण का स्वागत पूरे भक्ति और उल्लास के साथ करते हैं । बाबा में लोगों की अटूट आस्था है । महेश्वरी गांव के पंडितों में शिशुपाल पांडेय ,जगत पांडेय ,मुकेश पांडेय , सहित ऐसे बहुतों गणमान्य पंडितों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है , साथ ही कार्तिक पूर्णिमा को दोपहर में बाबा मंदिर में ध्वजारोहण किया जाता है जिसका अबरोहन तक गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जलाया जाता है । ध्वजारोहण के बाद लक्ष्मी नारायण की पूजा प्रारंभ होती है । दही और गुड से बनाया दहियोरी बाबा का प्रिय नवेद प्रसाद है । यहां आने वाले भक्तों को प्रसाद की थाली में दहीयोरी देकर पूजा करने के लिए भेजा जाता है । इस अवसर पर वहां के सभी पंडा परिवार के द्वारा एक पत्र जारी कर सभी प्रखंड वासियों सहित विभिन्न जगहों पर आमंत्रण के लिए प्रेषित किया जाता है ताकि लोगों की श्रद्धा महेश्वरी गांव पर बनी रहे और बाबा लक्ष्मी नारायण के दर्शन करने हैं के लिए सभी भक्तगण पहुंचते रहे इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक मंत्री और गणमान्य लोग भी जो बाबा के प्रति अपनी आस्था रखते हैं मन्नतें मांगने के लिए और पूरी होने पर उसे ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं क्षेत्र वासियो के लिए आमंत्रण पत्र जारी किया गया है ।