जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
आज दिनांक 17 11.2021 को समग्र सेवा जमुई एबं चाइल्ड लाइन के द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर सोनो थाना मे थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम एवं चरका पत्थर थाना प्रभारी राजाराम शर्मा सोनो थाना एस आई उपेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सभी के सहयोग से कार्यक्रम का उदघाटन किया गया ।दोस्ती कार्यक्रम पर हस्ताक्षर अभियान और चाइल्ड लाइन से दोस्ती का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l मौके पर समग्र सेवा के सामाजिक कार्यकर्ता समन्वयक महेश चौधरी , अनिता कुमारी , पुजा कुमारी और अन्य सभी साथी उपस्थित थे ।समग्र सेवा की ओर से सोनो थाना मे बाल अधिकार पर चर्चा किया गया कि कोई बच्चा बीमार और अकेला हो ,किसी बच्चे को आश्रय की आवश्यकता हो ,
बच्चा छोड़ दिया गया या गुम हो गया हो या शोषण का शिकार हो रहा हो ,कोई बच्चा को किसी ग्रामीण के द्वारा पीटा जा रहा हो ,या बाल व्यापार हो रहा हों ,रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो, बाल अपराध के जुर्म में बच्चे सजा काट रहे हो , फ्रेंड शिप रीवान हाँथ मै बांध कर चाइल्ड लाइन से दोस्ती का सन्देश दिया गया ।इसके साथ साथ 69 महादलित टोला मै संचालित सांस्कृतिक शिक्षण केन्द्रो मे चाइल्ड लाइन से दोस्ती ओर बाल अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा हैl बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल कूद गीत संगीत का आयोजन किया जा रहा है lइस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है की मुसीबत मै फंसे बच्चे को मदद करना. यदि कोई भी बच्चों को मदद की जरुरत है तो कभी भी 1098 पर फ़ोन कर मदद कर सकते है ।शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ना इसके लिए सभी नागरिकों भाइयों को जागरूक करना हमारा कार्यक्रम का मुख्य बिंदु हैl ताकि हर बाल अधिकार सुनिश्चित हो सके l चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा पदाधिकारी एवं बाल हितकारी को चाइल्ड लाइन से दोस्ती रिबन बांधकर बच्चों को हर संभव मदद करना । इस मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने कहा की हमारे लिए सभी बच्चे महत्वपूर्ण है ।वहीं एस आई उपेंद्र कुमार सिंह ने बच्चो को चॉकलेट देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है ।बच्चों से संबंधित जो भी समस्या होगा तो मैं अपने स्तर से हरसंभव निपटाने की कोशिश करूंगाl चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम लगातार नवम्बर 2021 तक आयोजित है ।