जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों से प्रसव के नाम पर मनमानी रकम वसूली जा रही है । बताते चलें कि सोनो प्रखंड क्षेत्र का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो जहां कहने का तो सरकारी अस्पताल है परंतु मच्छरों की तरह डंक मार कर गरीब लोगों का चुसा जाता है खून यहां हर एक जगह पैसे की वसूली की जाती है । प्रसव के नाम पर गरीबों से मोटी रकम वसूला जाता है । प्रसव के लिए आई औरतों से रकम वसूलना आम बात हो गई है । इस बात की जानकारी एक गरीब जो पैसे नहीं रहने के कारण सोनो अस्पताल प्रसव के लिए आया यहां उससे फीस के नाम पर ₹650 वसूल किया गया इस बात की जानकारी प्रकाश कुमार शलैया निवासी ने जो मरीज के परिजन हैं ने खुद दिया ।आगे मरीज के परिजनों ने बताया कि जब तक फीस हमने जमा नहीं किया हमारे मरीज को वहां से नहीं छोड़ा गया । साथ ही दवाई और सुई का चार्ज अलग से लिया जाता है यह सिर्फ कहने का सरकारी अस्पताल है परंतु यहां लुटेरों की कमी नहीं है ।