जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
(जमुई):- जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खपरिया चौक पर रविवार देर शाम को एक स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए।दुर्घटना थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर काली पहाड़ी के समीप हुई। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के केवाली निवासी अविनाश कुमार अपने साथी केवाली के ही ज्ञान कुमार व केशोफरका के जितेंद्र सिंह के साथ बाइक से चकाई से वापस अपने घर केवाली लौट रहा था।इसी दौरान काली पहाड़ी के समीप सोनो की ओर से जा रही एक स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। दुर्घटना के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं स्कॉर्पियो का चालक मौके से वाहन लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है।