गया उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में अखिल भारतीय पासी महासभा द्वारा आयोजित महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह में जिले के युवा जदयू पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शंकर कुमार चौधरी को सम्मानित किया गया। डॉ चौधरी को मंच पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहर चौधरी ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया हैइस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए डॉ चौधरी ने कहा कि महाराजा बिजली पासी पासी समुदाय के एक महान भारतीय राजा थे। वे उत्तरी भारत में एक राजा के रूप में लोकप्रिय थे। बिजली पासी ने वर्तमान उत्तर प्रदेश राज्य के एक हिस्से पर शासन किया था। महाराजा बिजली पासी जिन्हें बिजनौर की स्थापना का श्रेय दिया जाता है। एक प्रबुद्ध शासक थे। जिन्होंने अपनी स्थिति को मजबूत किया और बिजनौर के क्षेत्र में भूमि के एक बड़े पथ पर अपना शासन स्थापित किया गया है। जैसा कि अठारहवीं और उन्नीसवीं शताब्दी के ब्रिटिश गजेटियर में दर्ज किया गया था। डॉ चौधरी ने आगे कहा कि हमलोग संगठित हो तभी ही हमारे समाज का विकास होगा और
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जवाहरलाल चौधरी ने कहा कि हमे एकजुट एवं संगठित होना होगा।इसके साथ ही हमें शिक्षित होना होगा तो ही हमारे समाज का विकास होगा एवं किसी भी राजनीतिक पार्टी पर दोषारोपण करने से नहीं होगा जब तक हम संगठित नहीं होंगे शिक्षित नहीं होंगे हमारा शोषण होता रहेगारहेगा और इस मौके पर विशिष्ट अतिथि यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव सरोज, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक पासवान, विजय पासवान रंजीत पासवान रामकरण पासवान, गिरजा देवी, मंजू देवी सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस