उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के गाँव सुनील चरौरा ने सपा नेताओं संग एक प्रेसवार्ता कर सफाई दी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा नाजायज सताने के आरोप लगाते हुए प्रशासन को चेतावनी दे डाली।
इस प्रेस वार्ता में सुनील चरौरा बोले सत्ता की शह पर बुलंदशहर पुलिस मुझपर व मेरी पत्नी व सहयोगीयो पर गेंगरेप का फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर हमको फंसाने का प्रयास कर रही है। ओर आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा ताक़त के दम पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतना चाहती है। इसलिए नामांकन के दिन मेरी पत्नी को घर में ही पुलिस ने नजरबंद करके रखा था। इसलिए अब सुनील चरौरा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा अगर 7 दिन में फर्जी मुकदमें नहीं हटाये गए तो बुलंदशहर में बड़ा आंदोलन किया जायेगा। ओर सुनील चरौरा ने दावा किया है कि इस आंदोलन में उनकी राकेश टिकैत और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी शामिल होगें।
पुलिस ने बुलंदशहर में जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद की जीत हासिल करने वाली गीता चरौरा के पति सुनील चरौरा पर गेंगरेप का मुकदमा दर्ज किया था ओर सिकंदराबाद में महामारी एक्ट में भी सुनील पर FIR दर्ज की गयी थी।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
Dhanbad:खनन टास्क फोर्स ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक
खनन टास्क फोर्स ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक