Up:बुलंदशहर बीबीनगर के गाँव खैरपुर में बिना अनुमति के भेंसो की दौड में जमकर हुआ बबाल



उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव खैरपुर में सुखी नहर में बिना अनुमति के भैंसों की दौड़ कराए जाने के दौरान जमकर बवाल व मारपीट एंव फ़ायरींग की घटना घट गयी।
इस घटना की वीडियो वायरल होने पर स्थानीय पुलिस ने संज्ञान ले लिया ओर इस मामले में आरोपीयों की तलाश में जुट गयी है। ओर 4 लोगों पर F. I .R दर्ज कर ली गयी है।बाकी की तलाश जारी है।

ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।

Related posts