बच्चों को खास टिप्स देने पहुंचे कोलकाता के जाने-माने पेंटिंग आर्टिस्ट समर सरकार
धनबाद: धनबाद के जाने-माने पेंटिंग आर्टिस्ट शिव शंकर धर, डायरेक्टर हॉबी सेंटर,डी नोबिली स्कूल रोड स्थित ट्रेनिंग सेंटर में रविवार को पेंटिंग एवं डांस परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 154 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत पेंटिंग बनाकर प्रस्तुति की। पेंटिंग प्रतियोगिता में जज के रूप में समर सरकार और उनकी पत्नी महुआ सरकार उपस्थित हुए। कोलकाता के छोटो टुली आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर के डायरेक्टर और टेराकोटा फाइबर के अनुभवी प्रशिक्षक है। उन्होंने प्रतिभागियों को एक्यूरेट पेंटिंग के एंगल का खास टिप्स दिया और प्रतिभागियों की पेंटिंग को जज कर पुरस्कृत किया। इस ट्रेनिंग स्कूल की खास बात रही कि 40 वर्ष उम्र तक के महिलाएं भी यहां पेंटिंग का ट्रेनिंग ले खूबसूरत और आकर्षक आकृतियां बना रही हैं। 35 साल से पेंटिंग का प्रशिक्षण दे रहे श्रीधर ने कहा 10 हजार से अधिक बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने इनसे दक्ष पेंटिंग बनाना सीखा है और करीबन 300 से अधिक लोग देश के विभिन्न जिलों के संस्थानों, स्कूलों में पेंटिंग टीचर के रूप में जॉब करके अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने पूरे विश्व के लोकप्रिय पेंटिंग आर्टिस्ट विकास भट्टाचार्य को अपना आदर्श बताया। उन्होंने पेंटिंग के सीखने के पायदानओं को विस्तृत रूप से बताया जो प्रथम वर्ष सीनरी विद मैन,वित्तीय वर्ष फिश कैचिंग, तृतीय वर्ष काईट फ्लाइंग, चौथे वर्ष फेस्टिवल सीनरी, पंचम वर्ष वेजिटेबल सेल सीनरी, छठे वर्ष मार्केट कॉर्नर सीनरी है। इस पेंटिंग प्रतियोगिता को सफल बनाने में जोइता घर, सोहिनी धर,भवीता चावड़ा, अंशु बरनवाल का अहम योगदान था।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या