धनबाद /सिंदरी ।प्रधान मंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट हिंदुस्तान उर्वरक निगम सिंदरी में टैकनीक की पेटी मिराज कंपनी में कार्यरत ठेका मजदूर अजय कुमार सिंह का शव मिलने से सनसनी फैल गई ।ठेका कर्मी अजय कुमार सिंह उम्र 26वर्ष पिता स्वरगीय जोगिनदर सिंह भाई भोला सिंह , दो बहन जिसमें एक शादी हो गई हैं । रोड़ाबांध सिन्दरी आवास संख्या 7 का निवासी है । ड्यूटी रात्रि में थी ।परिजनों और ठेका मजदूरों ने दुर्घटना के लिए कंपनी को जिम्मेवार ठहराते हुए मुआवजे और मृतक के आश्रित को नियोजन की मांग की गई, और साथ ही प्रशासन से मृत्यु की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए कहा गया ।हर्ल प्रबंधन ने आपसी सहमति से चौदह लाख तत्काल पचास हजार और एक नियोजन से दिया जाने की सूचना मिली हैl घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात कर रही हैl
स्थानीय ठेका कर्मियों की माने तो श्रम कानून की पूरी तरह से हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की ओर से धज्जियां उड़ाई जा रही है किसी भी ठेका कर्मियों को प्रस्तावित दर पर वेतन मान नहीं दिया जा रहा है ।
साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर पहुंच कर मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कंपनी हर्ल प्रबंधक ओ पी कुशवाहा एच आर कुन्दन किशोर प्रशासन सिन्दरी डी एस पी अभिषेक कुमार थाना प्रभारी सह निरीक्षक सुरेश प्रसाद श्रीराम सेना झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गौरव वक्त उर्फ लक्की सिंह ने बैठक वार्ता हुई ।मुख्य रूप से जनप्रतिनिधि में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष रमेश टुडु झामुमो युवा अध्यक्ष रामू मंडल लोजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी मासस नेता बबलू महतो भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुशांत महतो सिन्दरी मजदूरों उपस्थित थे ।
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन