।
बरकट्ठा:-कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सांसद प्रतिनिधि के लिए केदार साव को बरकट्ठा व सुरेंद्र साव को गोरहर थाना के लिए मनोनीत किया है। केदार साव व सुरेंद्र साव को मनोनीत करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष हैं। इस बाबत सुरेंद्र साव ने कहा कि पार्टी ने मेरे ऊपर जो जिम्मेवारी सौंपी है उस पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से खूब बधाइयां दी हैं। बधाई देने वालों में विधायक अमित यादव, मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक, टिंकू प्रसाद, मंडल महामंत्री रविंद्र शर्मा, राजकुमार नायक, इंद्रदेव यादव, शंकर यादव, मुखिया पति अर्जून राणा, शमीम अंसारी, पंकज मधेशिया, प्रभात गुप्ता समेत अन्य लोगों ने दी।
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन