धनबाद। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में कोयलांचल के चर्चित उद्योगपति अनिल गोयल और हेमंत गोयल को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट पेश किया। जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।धनसार के रहनेवाले हेमंत गोयल और उनके पिता अनिल गोयल केएम नर्सिंग इस्पात प्राण उद्योग लिमिटेड के मालिक हैं। हेमंत गोयल और अनिल गोयल समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ धनसार थाना में 5 करोड़ 36 लाख 96 हजार 878 रुपए की धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
प्रकाश अग्रवाल ने कराया था मामला दर्ज पुराना बाजार रतन जी रोड के रहने वाले प्रकाश अग्रवाल के द्वारा धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रकाश के अधिवक्ता विकास भुवानिया ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया का कोकिंग कोल आपूर्ति करने के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई है। हेमंत और उनके पिता ने झांसा दिया था कि ऑस्ट्रेलिया का कोकिंग कोल पोर्ट से मंगवाकर वह रेलवे की रैक से आपूर्ति करते हैं। पैसे के भुगतान के बाद उन्होंने मिट्टी और पत्थर की आपूर्ति कर दी। जिसके बाद जब प्रकाश ने उन लोगों से बात की तो उन्होंने प्रकाश को जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद प्रकाश ने थाना में जाकर माला दर्ज कराया था।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या