Dhanbad:नीरज तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश



रौनक गुप्ता के इशारे पर अमन सिंह गैंग का शार्प शूटर आशीष रंजन उर्फ छोटू एवं गोधर निवासी अमर रवानी ने नीरज तिवारी को मारी थी गोली घटनास्थल पर मौजूद थे आशीष गोधर का अमर और वासेपुर का केएम दानीश बचने के लिए रौनक ने खुद को गोली मारकर कर लिया था जख्मी।

Related posts