गिरिडीह मधुपुर मेन रोड स्थित NH-114A बेंगाबाद के पास रातडीह में देर रात भीषण सड़क हादसे में SI विनय हांसदा की मौत हो गई। जबकि तीन पुलिसकर्मियों समेत 4 लोग जख्मी हो गए। हादसा रातडीह में गैस सिलेंडर लदे ट्रक द्वारा पेट्राेलिंग गाड़ी में पीछे से टक्कर मारने की वजह से हुआ। पेट्रोलिंग गाड़ी पर सवार पुलिसकर्मी गश्ती के लिए SI को उनके किराए के घर से लेने गई थी, इसी बीच यह घटना हुई।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।