बाँसाजोडा कोलियरी में संचालित डेको कंपनी में मृतक की पत्नि को नियोजन नही मिलने से संयुक्त र्मोचा के नेतृत्व में मंगलवार के दुसरे दिन भी रैयत एंव श्रमिको ने आउटर्सोसिंग कंपनी का काम को बंद रखा ।इससे कंपनी को लाखो का नुकशान ।
बताया जाता है कि आज दूसरे दिन भी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जनता मजदूर संघ से रामाशंकर महतो, शंकर तुरी ,झारखंड मुक्ति मोर्चा से कोकील महतो , पीएम एगेण मोदी से राजेश गुप्ता तथा आजसू से राजु रवानी के नेतृत्व में समर्थकों ने बांसजोडा शिव मंदिर के समीप आज सुबह दो सूत्री मांग को लेकर कंपनी के बिरोध रैयतों एंव कंपनी श्रमिको ने धरना पर बैठे दिखे । इस बाबत जमंस के रामा शंकर महतो एवं शंकर तोरी ने संयुक्त रूप से कहा कि कंपनी मृतक जानकी महतो की पत्नी को नियोजन नहीं देना चाहती है इसके अलावे श्रमिकों को 26 दिन का हाजिरी भी नहीं देना चाहती है परंतु जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक आउट र्सोसिंग कंपनी का चक्का जाम रहेगा वहीं दूसरी ओर कोकील महतो एंव राजु रवानी, राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि मृतक जानकी महतो के जमीन पर कंपनी कार्य कर रही है और उसकी पत्नी को कंपनी नियोजन नहीं देना चाहती इसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कंपनी का चक्का मृतक जनकी महतो के जमीन पर चलने नहीं देंगे चाहे इसके लिए हम लोगों को कुछ भी हो जाए !
हालांकि आज सुबह इस मामले को लेकर और आउट र्सोसिंग कंपनी कैंप में दो पक्षीय वार्ता हुई जिसमें कंपनी प्रबंधन की ओर से समय मांगा गया जिसके दरबियान मृतक की पत्नी को नियोजन तथा श्रमिकों के 26 दिन के हाजरी देने पर निर्णय लिया जाएगा । हलांकी मोर्चा के नेताओं ने उक्त बात को लिखित रूप में प्रबंधन से देने की मांग किया । इस बात से प्रबंधन इंकार कर गई । जिसके बाद वार्ता विफल हो गया वार्ता में प्रबंधन की ओर से अनिल चौधरी वहीं मोर्चा की ओर से रामा शंकर महतो शंकर तुरी राजेश गुप्ता आदि लोग शामिल थे !
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या