बरकट्ठा:- मवेशी व्यापारियों द्वारा बिहार के बक्सर मेले से खरीदकर झारखंड के धनबाद की ओर ले जाने के क्रम में बरकट्ठा के घंघरी स्थित लाइन होटल में पशुओं को चारा देने को लेकर रविवार रात में उतारा गया। सोमवार को पुलिस ने 142 दुधारु पशुओं को जब्त कर लिया। इसके अलावे जिस वाहन से पशु को लाया गया,उसे भी जब्त किया गया। इस बाबत में पुलिस ने 24 घंटे के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए चार पशु व्यापारियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार रात में गुप्त सूचना मिली कि घंघरी स्थित खटाल पर मवेशियों को कुर्रतापूर्ण तरीके से वाहनों पर लादकर ले जाये जाने के क्रम में छुपाने के उद्देश्य से उतारा गया। पुलिस ने सत्यापन के बाद सभी मवेशी समेत वाहनों को जब्त किया । वहीं इस मामले में दो मवेशी व्यापारी और दो वाहन मालिक को गिरफ्तार किया गया। इनमें मवेशी व्यापारी छेदी यादव, पिता स्व पुनरवासी यादव ,ग्राम नियादीपुर, बक्सर तथा रंजन कुमार यादव, पिता राजकुमार यादव ,ग्राम सइहार दोनों जिला बक्सर, वाहन मालिक वृजकुमार सिंह, पिता कांजी सिंह, ग्राम कुसुंबा, जिला भोजपुर तथा विट्टू यादव ,पिता बुधन यादव, ग्राम भैरो टोला, जिला भोजपुर ,बिहार निवासी शामिल है। पुलिस ने इस संबंध में पशु अत्याचार और कुर्रतापूर्ण अधिनियम, 12 झारखंड गोवंशीय पशु अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दुधारु पशुओं को होटल से जब्त करने को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे