बरकट्ठा:-वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा शिक्षकों के प्रति दिया गया बयान का कड़ा विरोध अजपता प्रखंड इकाई बरकट्ठा के शिक्षक व पारा शिक्षक संघ के लोगों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए किया ।मंत्री के बयान का विरोध करते हुए अजपता के प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने एक आवेदन देकर इसका विरोध किया है।आवेदन में उन्होंने कहा है कि रामेश्वर उरांव वित्त मंत्री के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं । विधायक होने के कारण ये विभिन्न समितियों तथा उप समितियों के पदेन अध्यक्ष होते हैं इसी क्रम में अपने विधानसभा क्षेत्र में संचालित सभी सरकारी उच्च विद्यालय के प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष हैं। बड़ा सवाल यह है कि आपने विधानसभा के कितने विद्यालयों के शैक्षणिक सुदृढ़ीकरण हेतु प्रयास किया है ।साथ ही विधायक मद द्वारा कितने उच्च विद्यालयों तथा प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं हेतु विधायक विकास मद का प्रयोग किया है। खुले मंच से निजी विद्यालय के परिसर में सरकार द्वारा ही संचालित विद्यालयों के शैक्षणिक परिदृश्य पर सवाल खड़ा करना सरकार पर ही एक सवाल है।
विभिन्न समाचार पत्रों ने मंत्री के वक्तव्य को प्रमुखता से छापा है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का माहौल नहीं है साथ ही उनके बयान का वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने कहा है कि ना ही मैं सरकारी विद्यालय में पढ़ा हूं, ना ही मेरे बच्चे पढ़े हैं और ना ही मेरी आने वाली पीढ़ियां कोई सरकारी विद्यालय में पढ़ेंगे। इस प्रकार का वक्तव्य सरकार पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री के वक्तव्य का घोर निंदा करती है ।संघ मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से इसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेने की बात कही है ।साथ ही मुख्यमंत्री से इस वक्तव्य पर सरकार की नीतियों का रुख स्पष्ट करने अथवा वित्त मंत्री द्वारा दिया गया बयान वापस लेने एवं माफी मांगने की बात आवेदन में लिखी गई है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।