झरिया/ भगतडीह. झरिया थाना क्षेत्र में लोहा तस्करी का भंडाफोड सोमवार की रात छापामारी कर सीआईएस एफ, झरिया पुलिस
बोर्रागढ पुलिस ने किया. 10 लाख रुपये का लोहा लदा ट्रक जब्त की.बताते है कि कुसुंडा एरिया अंतर्गत ऐना आउटसोर्सिंग के बगल मे बंद पुराना वर्कशॉप से सोमवार की रात लोहा तस्करी का भंडाफोड़ सीआईएसफ जवानों ने छापेमारी कर किया है.मौके से सीआईएसएफ ने ट्रक और हाइड्रा को जब्त कर लिया है. सूचना पाकर झरिया व बोरागढ पुलिस व ऐना कोलियरी प्रबंधक कुमार ललन पहुचे. काफी मशक्कत के बाद जब्त स्क्रैप को थाना ले जाया गया.बताया जाता है कि आरके ट्रांस्पोर्ट आउटसोर्सिंग के बगल मे ही ऐना कोलियरी का पुराना वर्क शौप है.जिसे करोड़ो का सक्रैप पड़ा हुआ था. इन दिनों अवैध लोहा तस्करों ने यहां पड़े स्क्रैप को हाइड्रा से लोड कर ट्रक के माध्यम से भेजा जा रहा था. सोमवार की रात करीब साढे नौ बजे बंद वर्क शौप के समीप हाइड्रा से ट्रक पर पोकलैन का सक्रैप लोड किया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सीआइएसएफ को दी. इसके बाद कुस्तौर सीआइएस एफ इंस्पेक्टर एके गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी हुई.छापेमारी के दौरान धंधेबाज और लोहा चोर के बीच भगदड़ मच गई.इस दौरान धंधेबाज और चोर गैस सिलेंडर और कट्टर लेकर अंधेइका फायदा उठाते हुए भागने मे कामयाब रहे. जब्त स्क्रैप कि किमत लगभग दस लाख रुपये बताया जाता है. इधर जब्त हाइड्रा को लेकर विवाद बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हाइड्रा आउटसोर्सिंग कंपनी का है. वहीं ऐना कोलियरी के पीओ प्रणव दास ने इससे साफ इंकार करते हुए कहा है कि वह हाइड्रा ना ही कंपनी ना ही आउटसोर्सिंग का है. इधर झरिया थाना के एएस आई आरके सिंह ने कहा कि जब्त हाइड्रा और ट्रक किसका है.इसकी जांच किया जा रहा है.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या