बरकट्ठा:- एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए लोग अमूमन फोन का प्रयोग करते हैं ।जिससे कभी नेटवर्क की समस्या,कभी गैस एजेंसी का फोन बिजी बताता है ।ऐसी समस्याओं से निजात पाने के लिए मां गायत्री एचपी गैस एजेंसी बरकट्ठा के प्रोपराइटर भोला प्रसाद यादव तथा इंडेन गैस एजेंसी गोरहर के निवेदक प्रकाश पासवान ने गैस बुकिंग की सुविधा के लिए ग्राहकों को आसान उपाय बताए हैं। जिससे मिनटों में एलपीजी सिलेंडर ग्राहक बुक कर सकेंगे। गैस की बुकिंग तब भी होगी जब आपके फोन में बैलेंस ना हो।
निम्न तरीकों से ग्राहक अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं
–मां गायत्री एचपी गैस बरकट्ठा के ग्राहक इस प्रकार बुकिंग करें।
— अपने फोन से 89875 23456 को डायल करें।
— हिंदी में जानकारी के लिए 1 तथा इंग्लिश में जानकारी के लिए 2 दबाएं।
— इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर कोड 13362 100 डायल करें।
— कन्फर्म के लिए एक दबाएं।
— फिर ग्राहक अपना उपभोक्ता नंबर डालें।
— फिर कंफर्म के लिए 1 दबाएं। आपका बुकिंग कोड मिल जाएगा और अब आप गैस ले सकते हैं।
— दूसरी प्रक्रिया में 94936 02222 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करें। कॉल करने के बाद ऑटोमेटिक कॉल बंद हो जाएगा और आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा ।
–इसी प्रकार इंडेन गैस गोरहर के ग्राहक सिलेंडर की बुकिंग कर सकेंगे इसके लिए निम्न तरीके हैं ।
–ग्राहकों को 75888 88824 सेव करना है।
— इसके बाद व्हाट्सएप में जाएं 75888 888 824 को व्हाट्सएप में खोलें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BOOK या REFILL# लिखकर मैसेज सेंड कर दें। जैसे ही आप सेंड करेंगे आपके सिलेंडर की बुकिंग हो जाएगी और कुछ मिनटों में आपके व्हाट्सएप पर मैसेज आएगा कि आपकी बुकिंग हो गई है।
— दूसरी प्रक्रिया में आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 84549 55555 डायल करें। यह न0 डायल करने पर स्वतः कट जाएगी और आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा। इंडेन गैस एजेंसी गोरहर से विशेष जानकारी के लिए निवेदक प्रकाश पासवान के फोन नंबर 70338 37405 पर संपर्क कर सकते हैं।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या