बरकट्ठा:दूसरे ट्रक का नंबर लगाकर ट्रक किया जा रहा था प्रयोग में बरकट्ठा पुलिस ने किया जब्त ट्रक



बरकट्ठा:-पुलिस ने महावर मोड़ के निकट से एक 12 चक्का ट्रक को फर्जी नंबर लगाने के आरोप में जब्त किया है। इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त ट्रक को सोमवार को पुलिस ने जब्त किया। इसके बाद जांच के नाम पर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज करती रही। मंगलवार को भी इस बाबत में थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार महतो से जब दुरभाष पर संपर्क कर मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इधर बरकट्ठा पुलिस कई मामलों को स्थानीय संवाददाताओं को जानकारी देने से परहेज करती रही है।

Related posts