हजारीबाग:समाजसेवी की हुई मौत,परिवार को ढाढस बंधाने पहुंचे पूर्व विधायक



बरकट्ठा: ग्राम बुचई निवासी युवा समाजसेवी उमाशंकर पासवान 23 वर्ष ,पिता कैलाश पासवान काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। इनका इलाज वेल्लोर(तमिलनाडु) में चल रहा था इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव बुचई गांव पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया। उमाशंकर पासवान के मौत की सूचना से पूरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई।मौके पर स्थानीय मुखिया दशरथ यादव, शिक्षक यमुना साव, फुचचू खान, संतोष ठाकुर, बिनोद राम, मेघलाल पासवान, बालेश्वर ठाकुर, परमेश्वर यादव, महादेव पासवान, विकास यादव समेत सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts