भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:(चतरा) प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक बुधवार को प्रखंड के बरियातू पंचायत गांगपुर गांव में प्रधानमंत्री योजन तथा मनरेगा योजना का जांच किया।बीडीओ ने छत लेवल तथा पीलिंथ लेवल तक बने आवास का निरीक्षण किया।पीलिंथ लेवल तक किये गए कार्य के लाभुक को शीघ्र कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।छत तक दीवार कार्य पूर्ण करने वाले लाभुक से बीडीओ ने कहा कि दो क़िस्त लेने के बाद लाभुक अभी तक छत की ढलाई का कार्य नही किये है। उन्होंने ऐसे लाभुक को सख्त निर्देश देते हुए छत की ढलाई शीघ्र करने की बात कही।अन्यथा अगली बार उन्हें रिकवरी का नोटिश दिया जाएगा।उन्होंने चंद्र साव, डेगनि देवी,विजय राणा,सिबन राणा,सोहन यादव,सुरेश यादव के आवास का जांच किया। इस दौरान वैसे लाभुक जिन्हें पीएम आवास का एक क़िस्त राशि मिला है और अब तक कार्य शुरू नही किये जाने पर स्वयं सेवक तथा पंचायत सेवक को जमकर फटकार लगाते हुए शीघ्र कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिया। जांच के दौरान वैसे लाभुक जिनका लिंटर तक कार्य हो चुका है।वैसे लाभुक को तत्काल भुगतान करने का सख्त निर्देश दिया।गांगपुर ताड पर तारा देवी के जमीन मे मनरेगा योजना से बने डोभा कार्य का भी निरीक्षण किया। जांच के क्रम में सोमर भुइयां की पुतहु ने अपने जर्जर कच्चा मकान को बीडीओ से दिखाते हुए आवास की मांग किया।बीडीओ ने महिला को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।इस दौरान बीडीओ ने छठ घाट का भी निरीक्षण किया।इस क्रम में उन्होंने पंचायत समिति मद से शीघ्र छठ घाट में सीढ़ी निर्माण करवाने की बात कही। इस मौके पर पंचायत सेवक महेश मिस्त्री,पंचायत समिति सदस्य रामा भुइयां सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या