बरकट्ठा:- प्रखंड के ग्राम बंडासिंगा निवासी राजकुमार गोस्वामी की पुत्री प्रीति देवी ,25 वर्ष का देहांत हो गया ।उनका एक पुत्र 2 वर्ष का है। मौके पर बेलकपी मुखिया गुड्डी देवी और अर्जुन राणा ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।बताते चलें कि प्रीति देवी का विवाह डोमचांच के तेतरियाडीह निवासी राजू गोस्वामी, पिता दिलीप गोस्वामी से हुआ था । मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा ने बताया कि मृतका के पति के द्वारा लगातार मारपीट करने की शिकायत आ रही थी।उनके पति के द्वारा अधिक मार किये जाने के कारण कमर में फैक्चर हो गई थी जिससे क्षुब्ध होकर मृतका के पिता ने अपनी पुत्री को 1वर्ष पूर्व इलाज कराने हेतु अपने घर ले आए थे और इनका इलाज करवा रहे थे। इस 1 साल के दौरान उनके पति और ससुराल के लोगों द्वारा एक बार भी इनका हाल-चाल लेने के लिए ना ही कभी कोई आये और ना कभी फोन किए। इस क्रम में प्रीति देवी अपने पति पर केस कि थी।इसी बीच प्रीति देवी का अचानक तबीयत बिगड़ा और बुधवार को इलाज के दौरान इनका देहांत हो गया। इनके ससुराल में फोन करके सूचना दी गई और इनके ससुर और पति को भी कहा गया कि आप आ कर अपना पत्नी को ले जाएं, किंतु वे लोग पत्नी को लाने से इंकार कर दिये। इस बीच राजकुमार गोस्वामी ने गोरहर थाना से संपर्क कर सारी बातों की जानकारी दी तत्पश्चात थाना के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।शव शाम को वापस आने पर दाह संस्कार किया गया।
बरकट्ठा:बंडासिंगा निवासी राजकुमार गोस्वामी की पुत्री का इलाज के दौरान निधन
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना