_दामोदरपुर पंचायत में सरकारी जमीन का अतिक्रमण व पॉल्टिंग कर बेचने, धनसार में 6.10 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने की शिकायत_
मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में कुसुंडा के छोटा खरकाबाद 10 नंबर से आए एक व्यक्ति ने वहां स्थित ब्रिटिश जमाने के तालाब का सौंदर्यकरण कराने का अनुरोध उपायुक्त श्री संदीप सिंह से किया। कहा कि तालाब का सौंदर्यकरण और साफ सफाई होने से सैंकड़ों लोगों को लाभ पहुंचेगा। धोखरा से आए व्यक्ति ने दामोदरपुर पंचायत में सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर उसकी पॉल्टिंग कर बेचने की, धनसार में 6.10 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने तथा धैया से आई महिला ने ससुराल वालों द्वारा परेशान करने की शिकायत की। बिरसा मुंडा पार्क के कैंटिन संचालक ने कोविड-19 के कारण पार्क बंद होने से रेंट माफ करने का अनुरोध किया।
जनता दरबार में कैंसर पीड़िता ने सहायता प्रदान करने, जिला स्कूल के रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, पीएम आवास, ऑनलाइन म्यूटेशन, पंजी टू में नाम दर्ज कराने, फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) अस्पताल को शुरू कराने, जाति प्रमाण पत्र, पड़ोसी द्वारा परेशान करने, होटल द्वारा काम करने के बाद पेमेंट नहीं देने सहित अन्य शिकायतें लोगों ने की।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या