बरकट्ठा:- राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना सोना सोबरन धोती,साड़ी,लुंगी वितरण योजना के तहत बरकट्ठा प्रखंड के झुरझुरी पंचायत के वार्ड 2 गुंजरा में विजय कुमार यादव जन वितरण प्रणाली गुंजरा में राशन कार्ड लाभुकों को झामुमो बरकट्ठा प्रखंड उपाध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता, झुरझुरी मुखिया सावित्री देवी, कोनहारा खुर्द मुखिया रघुनाथ सिंह और पंचायत समिति सदस्य मंजु देवी के द्वारा संयुक्त रूप से धोती, साड़ी और लूंगी वितरण किया गया ।जिसमें पीएच 338 और अंत्योदय 86 कुल 424 कार्डधारकों को साड़ी, धोती,लुंगी का वितरण किया गया ।
मौके पर उपस्थित झामुमो नेता प्रमोद गुप्ता ने कहा कि राशन कार्ड के लाभुकों को साड़ी, धोती,लुंगी छठ पर्व के मौके पर सरकार ने देकर सौगात दी है ।राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। हेमंत सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।