बरकट्ठा :- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम घंघरी में जीपीएल क्लब की ओर से आयोजित डे- नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया ।सेमीफाइनल मैच घंघरी बनाम कोनहारा, और बरकट्ठा बनाम चलंगा के बीच खेला गया। जिसमें फाइनल मुकाबला में कोनहारा बनाम चलंगा की बीच खेला गया। दोनों टीमों के रोमांचक फाइनल मुकाबले में चलंगा की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 72 रन बनाये और जवाबी पारी खेलने उतरी कोनहारा की टीम 8 ओबर में 56 रन पर ही सिमट गई ।इस प्रकार चंलगा की टीमों ने 16 रन से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया । टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया था। विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार राशि के अलावा आकर्षक ट्रॉफी देखकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष मुन्ना सिंह,सचिव पिंटू प्रजापति, उपसचिव बाबर खान,कोषाध्यक्ष नवाब अंसारी समेत अन्य लोग ने सराहनीय भूमिका निभाई। मौके पर मुखिया उम्मीदवार त्रिलोकी प्रसाद ,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव महतो, सोनू खान, बबलू अंसारी ,भोला रविदास समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

