झरिया। कोरोना काल से ही गरीबों के बीच मदद करते आये समाज़ सेवी रमेश पांडे। वही हर त्यौहार मे गरीबों के साथ मिल खुशियाँ मनाते हैं। छठ पर्व को लेकर कद्दू की महंगाई को देखते हुए जगह – जगह छठ वर्तियो को कद्दू की व्यवस्था करवाया। वही दिन रविवार संध्या 4:00 बजे झरिया कतरास मोर कार्यालय में समाजसेवी रमेश पांडे के द्वारा छठ व्रतियों के लिए 1000 कद्दू का वितरण किया गया, साथ ही साथ पांडे ने कहा कि जिला प्रशासन छठ व्रत को ध्यान में रखते हुए फल या पूजा का कोई भी समान उचित मूल्य पर श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध हो कालाबाजारी को रोके जिला प्रशासन, जिसमें मुख्य रुप से नगेंद्र सिंह, दिशू रवानी,विजय शर्मा,मनोज सिंह, रविंद्र पासवान, पिंटू पांडे इत्यादि लोग मौजूद थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या