धनबाद : शहर के भूली रोड स्थित असर्फी अस्पताल के समीप रविवार की दोपहर एक हाइवा में अचानक आग लग गई. हालांकि खबर लिखने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर अजीब सा माहौल बन गया था. आपको बता दें कि चालक और सह चालक आग की लपटों से किसी प्रकार जान बचाकर मौके पर से भाग खड़े हुए।घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर अग्निशमन दल और स्थानीय पुलिस पहुचकर आग पर काबू पाया।

