बरकट्ठा:- प्रखंड कांग्रेस कमेटी की और से गुरुवार को जन जागरण एवं सदस्यता अभियान चलाया गया। इसके तहत शिलाडीह पंचायत के सभी वार्ड में जन जागरण एवं सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेसियों ने जनसंपर्क किया। इस बाबत कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों पर कमरतोड़ महंगाई थोप दी है।चाहे वह डीजल पेट्रोल का दाम हो, तिलहन का हो, या अन्य सामग्री हो। रोजमर्रा की सभी वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है। उन्होंने अपने शासन काल में कोई भी ऐसा कानून नहीं बनाया जो किसानों, गरीबों ,मजदूरों या नवजवानों के हित में हो। मोदी सरकार कोयला, रेल ,जहाज़, बैंक आदि को उद्योगपतियों के हाथों बेच रही है। किसानों के जमीनों को गिरवी रखने के लिए तीन कृषि कानून लाया ।इस काले कानून के कारण 700 किसानों ने आत्महत्या की। कांग्रेस पार्टी आम लोगो को अनाज कानून बनाकर देने का काम किया ,मनरेगा कानून बनाकर गरीबों को रोजगार ,किसानों के खेतों में पानी देने का काम किया । मौके पर पंचायती राज अध्यक्ष समसुद्दीन अंसारी ,सफिक अंसारी , सरफराज खान ,जीबलाल दास, निरमा खातून , हफिजन खातून , इडनी खातून , मों मुदासिर देवी , रहीम मियां इत्यादि लोग उपस्थित थे।

