चौपारण पत्रकारों ने किया शोक सभा



फोटो-शोक सभा करतें हुए

चौपारण:-प्रेस क्लब चौपारण कार्यालय में चौपारण के पत्रकार व संरक्षको के द्वारा रामगढ के पत्रकार मुकेश जिज्ञासु की मौत की खबर सुनते ही उनके आत्मा के शाँति हेतु शोक सभा की गई।बतादें की रामगढ़। रांची से प्रकाशित दैनिक अखबार राष्ट्रीय खबर के रामगढ़ ब्यूरो चीफ मुकेश जिज्ञासु का हजारीबाग से रामगढ़ जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने दूरभाष पर इसकी पुष्टि की मुकेश जिज्ञासु रामगढ़ जिला के भदानीनगर ओपी क्षेत्र के रहने वाले थे।इस शोक सभा मे प्रेस क्लब संरक्षक सह विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग अभिमन्यु प्रसाद भगत,संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि मुकुन्द साव,प्रेस क्लब अध्यक्ष हरेन्द्र राणा,वरिष्ठ पत्रकार डी मुन्ना व मुकेश राणा, अरविन्द सिंह, अभिमन्यु सिंह, मिथुन कुमार उपस्थित रहे।

Related posts