बरकट्ठा: प्रखण्ड के झुरझुरी पंचायत में आयोजित “आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अधिकारी पंचायतों तक जा रहे हैं । इसी क्रम में झुरझुरी पंचायत भवन में शुक्रवार को आयोजित शिविर में सरकार की योजनाओं की जानकारी को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया ।इस प्रकार के आयोजन से लोग लाभान्वित हुए।वृद्धों, विधवाओं, दिव्यांगों को कम्बल वितरण किया गया और अन्य योजनाओं से भी जोड़ कर लाभान्वित किया गया।झुरझुरी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कृति बाला लकड़ा, अंचल अधिकारी श्रीकांत मांझी , मुखिया सावित्री देवी, पंचायत सेवक प्रदीप मेहता, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, झामुमो प्रखण्ड उपाध्यक्ष सह वार्ड संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, मोतीलाल टुडु समेत सभी वार्ड सदस्यों ने भाग लिया ।शिविर में बीडीओ समेत प्रखण्ड/अंचल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण