धनबाद: सरायढ़ेला थाना अंतर्गत कुसुम विहार निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ति को ठगों ने बेवकूफ बना कर उनसे सोने के जेवरात लुट लिए है। मामले की प्राथमिकी सरायढ़ेला थाना में दर्ज की गयी है। पीड़ित देवनंदन प्रसाद(70) ने बताया कि 29 नवंबर को वह अपनी पत्नी के साथ चूना गोदाम स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक गये थे। जब वह बैंक से बाहर निकले तो एक आदमी उनके पास आया और बोला कि मेरे साहब आपको बुला रहे है। वह लोग उनके पास गये तो उसने कहा कि आपकी पत्नी इतना सोना पहन कर निकली है, इस इलाके में लुट – छिनतई ज्यादा हो रही है, इसलिए सभी गहनों को अपने पर्स में रख लीजिए, यह सुनकर देवनंदन की पत्नी अपने गहने उतार कर पर्स में रखने लगी। इस पर ठघ ने कहा कि उसे कागज में मोड़ कर रख देता हूं, उन्होंने अपने गहने ठग को दे दिए, ठग ने उनके सामने ही गहने बदल दिए और उन्हें पता नहीं चला, वह लोग गहने लेकर जब घर आये तो देखा कि उनके पर्स में कोई गहने है ही नहीं। जिसके बाद इसकी शिकायत सरायढ़ेला थाना में दर्ज की गयी। गायब हुए गहनों में सोने का हाथ का बाला दो, दो सोने की अंगुठी, एक हीरे की अंगुठी, एक पोखराज की अंगुठी थी। देवनंदन ने बताया कि इसकी कुल कीमत तीन लाख रुपये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।