बरकट्ठा:-पंचायत बेलकपी के ग्राम बण्डासिंगा( शिव मंदिर टोला) में एक युवक की मौत बीते रात रहस्यात्मक तरीके से हो गई। मृतक सकलदेव यादव ,पिता छत्रु यादव की अचानक तबियत खराब हो गई, जंहा ग्रामीणों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया। जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान मुखिया गुड्डी देवी मृतक के घर पहुँचकर परिवार वालों को ढांढस बंधाया तथा सांत्वना दी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अर्जून राणा, सरयु यादव, विकास पाण्डेय, राजकुमार नायक, बबलू पाण्डेय, अशोक यादव, बैजनाथ यादव, टिपन राणा, टुकलाल नायक, सुरेन्द्र नायक, राजकुमार यादव, ईश्वर कुमार, रामदेव यादव, बिनोद यादव, बिनोद साव ,सरयु साव समेत अन्य ग्रामीणों ने शोक संवेदना व्यक्त की।मृतक अपने परिवार के साथ दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़कर चले गए।
रहस्यात्मक मौत के बाद मृतक के परिवार को सांत्वना देने पहुँची पंचायत प्रधान
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना