बरकट्ठा:- प्रखंड के चुगलामो पंचायत स्थित टोला घसकोडीह में महिला मंडल जन वितरण प्रणाली दुकान की संचालिका खुद बीपीएल का लाभ लेने को लेकर चुगलामो निवासी शीतल साव ने डीसी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा है कि प्रखंड के चुगलामो में सूची कुमारी, पति संजय कुमार, ग्राम चुगलामो, टोला घसकोडीह, बरकट्ठा के द्वारा अवैध तरीका से अलग – अलग एक ही महिला के नाम से जन वितरण प्रणाली का दुकान है । तथा वही महिला अपराजीता कुमारी ,पति संजय कुमार के नाम से पैक्स का अध्यक्ष भी है । आवेदन में लिखा गया है कि अपराजीता कुमारी के नाम से बीपीएल का राशन कार्ड भी दो युनीट लाभुक है जिसका राशन कार्ड नं0-202007310713 है । अपराजीता कुमारी उर्फ सुची कुमारी के पति संजय कुमार रेलवे विभाग में कार्यरत भी है । इन मामलों को लेकर खाद आपूर्ति पदाधिकारी हजारीबाग को चुगलामो निवासी शीतल साव, पिता डोमन साव के द्वारा आवेदन दिया गया है।

