चौपारण प्रखण्ड के सिंघरावां पंचायत के ग्राम हजारीधमना में मनरेगा योजना की जांच के बाद ग्रामीण एवं मनरेगा कर्मियों में हलचल मची गई है। हजारीधमना निवासी विनोद कुमार सिंह के जमीन पर मनरेगा योजना से मेढबंदी कागजो पर बनाया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर जांच के लिए आवेदन दिया गया । जांच टीम ने हजारीधमना के महाबीर यादव, सत्येन्द्र सिंह, खिरोधर यादव, विकाश सिंह, सुखदेव भुइयां, बिनोद सिंह, बालेश्वर सिंह के जमीन पर बना मेढ़बंदी की जांच किया गया । जिसमे किन्ही के जमीन पर मेढबंदी नही पाया गया। साथ ही हजारीधमना बरगद पेड़ से सुगवा आम तक मिट्टी मोरम रोड़ एवं हजारीधमना आहर के पास से हजारी तक मिट्टी मोरम रोड़ निर्माण कर राशि निकासी कर ली गई है। सन्तोष सिंह के जमीन पर 100x100x10 डोभा निर्माण, सन्तोष सिंह के जमीन पर 60x60x10 डोभा निर्माण खाता नम्बर 73 प्लाट नम्बर 2407, सन्तोष सिंह के जमीन पर समतलीकरण, द्वारिका सिंह के जमीन पर टीसीबी सहित दर्जनों मनरेगा योजना का कार्य किया गया है। विनोद सिंह एवं ग्रामीणों का कहना है कि लीपापोती के आधार पर जांच करने पर 90 हजार 500 रुपये की हेराफेरी का रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है। वही सिंघरावां पंचायत सहित पूरे चौपारण प्रखंड में उच्च स्तरीय जांच किया जाय तो लाखो-करोड़ो का हेराफेरी की खुलासा हो सकती है और सरकार की धन राशि रिकवरी हो सकती हैं ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या