आसनसोल: सेग एंड द सोल ऑफ म्यूजिक एंड आसनसोल ब्रदरहुड क्रिएशन के द्वारा 18 दिसंबर को आसनसोल के रवीन्द्र भवन में फैशन वीक का आयोजन किया गया था. इसमें धनबाद की मेकअप आर्टिस्ट सुश्री सुमन सोनी ने उम्दा प्रदर्शन किया. सुमन को वहां सम्मानित किया गया. ऋषभ बर्मन (वर्ल्ड एंबेसडर इंटरनेशनल इंडिया 2021) के हाथों सम्मानित किया गया। सुमन सोनी की इस उपलब्धि पर परिजन व शुभचिंतक काफी खुश हैं एवं बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न