पलामू:- चैनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम दुबा में राजा मेदनीराय स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय शिक्षक जगदीश सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मेदिनीनगर चैनपुर-भंडरिया विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी अभय सिंह चेरो एवं उनके और क्षेत्र के कई शिक्षक व समाजसेवी सदस्यों ने महाराजा मेदिनीराय व स्वर्गीय शिक्षक जगदीश सिंह की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों के साथ परिचय करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया, आपको बताते चलें टूर्नामेंट की शुरुआत कौड़िया बनाम सलतुआ के बीच रोमांचक मैच के साथ आगाज हुई जिसमें सलतुआ की टीम ने टॉस जीतकर कौड़िया की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया कौड़िया की टीम बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 10 ओवरों में कुल 106 रन बनाए रनों का लम्बा स्कोर खड़ा किया! रनों का पीछा करते हुए सलतुवा टीम 7 वें ओवर में ही कुल 52 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई,और इस तरह कौड़िया की टीम ने शानदार 54 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपना स्थान सुरक्षित किया,तो वहीं दूसरा मैच सुआ बनाम पूर्वडीहा के बीच खेला गया जिसमें सुआ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 105 रन का लम्बा स्कोर खड़ा किया जिसमें बॉबी ने 38 गेंदों में शानदार 79 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती दिलाया! रनों का पीछा करने उतरी पूर्वडीहा की टीम लड़खड़ाते हुए पहले ओवर में ही तीन विकेट गवां दिए सुरुवात काफी खराब रही, परन्तु 7वें नम्वर पर बल्लेबाजी करने उतरे छोटू कुमार ने जबरजस्त मात्र 22 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेल कर टीम को खतरे से बाहर निकला और अंतिम ओवर में 1 गेंद शेष रहते 109 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की और सुआ की टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाते हुए अपना स्थान सुरक्षित किया.
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न