सिंघरावां में पूर्व विधायक ने एनएच 02 से प्रभावित रैयतों की सुनी समस्या

चौपारण प्रखंड के सिंघरावां में NH-02 सिक्स लाइन भूमि अधिग्रहण मुआवजा राशि लेने में भू अर्जन कार्यालय के द्वारा आ रही समस्याओं पर शुक्रवार को हनुमान मंदिर के प्रांगण में बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव को प्रभावित रैयतों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। बैठक में रैयतों ने कहा भू अर्जुन कार्यालय द्वारा एक ही पंचाट में कई लोगों का नाम दर्शा कर प्रभावित रैयतों को कार्यालय द्वारा परेशान किया जा रहा है। कई खतियानी परिवार अपना सारा जमीन बेच दिए हैं। उनके वंशजों द्वारा भू अर्जन कार्यालय में आपत्ति देकर मुआवजा राशि को रुकवा दी गई है। बताते चलें तो कई रैयत ने भू अर्जन कार्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि सारे दस्तावेज जमा हुए कई माह हो गए लेकिन मुआवजा राशि नहीं भेजी जा रही है।जो कमीशन दे रहा है। उसके खाते में पैसा भेजा जा रहा है। जो रैयत कमीशन नहीं दे रहे हैं वैसे लोगों का दस्तावेज न्यायालय भेजा जा रहा है। प्रभावित रैयतों का लंबित समस्या से ग्रस्त होकर आक्रोशित हैं। पूर्व विधायक रैयतों की समस्या सुनकर तत्काल मौके पर दूरभाष से जिला भू अर्जन पदाधिकारी से संपर्क किया। अधिकारी ने पूर्व विधायक से रैयतों के साथ एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंगलवार को जिला भू अर्जन कार्यालय में समस्या का निपटारा करने का सुझाव दिया, वहीं बैठक में ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से सिंघरावां में कैटल पास बनवाने का मांग किया। इसपर पूर्व विधायक ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमोद कुमार से ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिल कर मंगलवार को बात किया जायेगा। बैठक में बद्री साहू निर्मल साव, दामोदर साव, आदित्य साव, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी, विजय मधेशिया, अरविंद मद्धेशिया हरेंद्र कुमार विकास गुप्ता मंटू साव मनोहर ठाकुर लालेश साहू राजेश साव, राजेंद्र साव, संतोष कुमार,केदार साव,घनश्याम विश्वकर्मा, दशरथ साहू सुनील कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts