Dhanbad:आधारभूत संरचना निर्माण समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त ने की सभी विभागों की समीक्षा




उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में आधारभूत संरचना निर्माण समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी कार्य विभागों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान उन्होंने सिंदरी, महुदा सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित भूमि अधिग्रहण तथा अन्य कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही पीएचइडी, विशेष प्रमंडल, आरसीडी, आरईओ, जेबीवीएनएल, बिल्डिंग तथा अन्य विभागों की समीक्षा की तथा उनके विभिन्न कार्यों
और अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त ने कलियासोल एवं एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में बाउंड्री वॉल बनाने के लिए एस्टीमेट देने तथा जहां लंबे समय से क्वार्टर खाली है और मरम्मत की आवश्यकता है, उसका प्रस्ताव देने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, डीपीओ श्री महेश भगत सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts