हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से सिलवार ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन आरोग्यम 11 व वीकेंड 11के बीच पहला मैच खेला गया, जिसमें आरोग्यम 11 को 8 विकेट से जीत हासिल हुई। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेंड 11 की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुक़सान पर महज़ 42 रन बनाए। 43 रनों के लक्ष्य को पीछा करने उतरी आरोग्यम 11की टीम ने महज़ 4.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरोग्यम 11 के आशुतोष भारती ने 5 गेंदों पर 13 रन बनाए। वहीं दो ओवर में केवल 1 रन देकर दो विकेट हासिल किए। आशुतोष के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आरोगयम 11 टीम के कप्तान राजीव रंजन 9 रन जबकि शेखर ने 17 रनों की पारी खेली। इसी टीम के विकास और अविनाश ने 3-3 विकेट झटके। विकेंड 11 की ओर से करन ने सबसे अधिक 21 रन बनाए।
रोमांचक मुकाबले में जीता ग्राउंड ब्रेकर
मंगलवार को हुए दूसरे और टूर्नामेंट के रोमांचक नौवें मैच में ग्राउंड ब्रेकर ने 10वें ओवर के चौथी गेंद पर 84 रनों का लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच रहे विजयी टीम के हसन छक्का जड़कर अपने टीम को जीत दिलाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आईसेक्ट 11 की टीम ने 7 विकेट खोकर निर्धारित 10 ओवरों में 83 रन बनाए। आईसेक्ट 11 की ओर से मनीष ने सबसे अधिक 26 रन 14 गेंदों का सामना करते हुए बनाया। वहीं राज, राहुल और शिवम ने दो-दो विकेट लिए। 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्राउंड ब्रेकर की शुरुआत अच्छी रही और पहले ओवर में 11 रन बटोरे। लेकिन आईसेक्ट 11 के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और मुकाबले को रोमांचक बना दिया। आखिरी 12 गेंदों पर ग्राउंड ब्रेकर को 17 रन बनाने थे, लेकिन राज ने अपनी 6 गेंदों पर महज़ 4 रन दिए। अब आखिरी 6 गेंदों पर 13 रन बनाने थे, जिसे 2 गेंद शेष रहते ग्राउंड ब्रेकर के हसन ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर लक्ष्य हासिल कर लिया।मंगलवार को हुए दोनों मैच की अंपायरिंग सौरभ सरकार व नितीश देव ने की। कमेंट्री की जिम्मेदारी शिवजी व शमीम अहमद ने संभाली। बतौर स्कोरर रविकांत कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई। कैमरे के पीछे की जिम्मेदारी डॉ ललित कुमार व नरेश गौतम ने संभाली। मैच को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरमैन डॉ रूद्र नारायण, अजय रवि, अमित कुमार, कैलाश प्रसाद, सूरज कुमार, गुलाब कुमार, युगल कुमार, सिलावार के स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, जगन्नाथ स्पोर्ट्स कमिटी व स्थानीय लोगों का अहम योगदान रहा।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण