बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत सीबीएसई से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में 25 दिसंबर को ईसा मशीह के जन्मदिवस को क्रिसमस के रूप में मनाया गया। वही महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की भी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय प्राचार्य कमलेश कुमार व शिक्षकों के द्वारा दोनों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। वही बच्चों हेतु प्रभु यीशु के जन्म से सम्बंधित नाटक व गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय शिक्षिका प्रीति प्रभा कुमारी के द्वारा प्रार्थना की गई जिसे सभी शिक्षकों व बच्चों ने दोहराया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भानु प्रताप सिंह के द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के विषय में उनके जीवन महत्वपूर्ण घटनाओं को सबके सामने रखा। वही विद्यालय के अन्य शिक्षक अनुराग कुमार सिंह के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जिंदगी के कुछ अनछुए घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए, उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की बात बताई। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में सर्वप्रथम विपक्ष में भी बैठकर पक्ष का दिल जीतने वाले छवि के थे अटल जी। उनके द्वारा रचित कविताओं पर भी प्रकाश डाला। वही विद्यालय के बच्चों के द्वारा अटल जी की कविताओं का कविता पाठ किया गया। विद्यालय में सांता क्लाउस के द्वारा छोटे बच्चों में टॉफ़ी व उपहार बांटा गया। विद्यालय के शिक्षक श्री अर्जुन शर्मा व देवेश चंद्रा के द्वारा क्रमशः कविता व गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गयी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या