तोपचांची : प्रखंड स्थित साहुबहियार में आजसू पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन पुर्व विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो के हाथों से फीता काट कर किया गया । हलधर महतो ने स्व निर्मल महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । इस दौरान मौके पर उपस्थित सदानंद महतो ने कहा की आजसू पार्टी का तोपचांची क्षेत्र में कोई कार्यालय नहीं था आज हलधर महतो के द्वारा इस पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया । वहीं हलधर महतो ने कहा की झारखंड सरकार नहीं चाह रही है कि राज्य में पंचायत चुनाव हो सिर्फ टाल मटोल कर रही है । सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है जो कि इसमें ब्लाक के सभी अधिकार अपने आप को व्यस्त बता रहे हैं और कोई काम नहीं हो रहा है । सिर्फ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा सिर्फ आवेदन लिया जा रहा है और कुछ नहीं किया जा रहा है । आजसू पार्टी के जिला सचिव मंटू महतो ने कहा की कार्यालय खुलने से स्थानीय ग्रामीणों का समस्याओं से अवगत होने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर बानी देवी,मोनी देवी ,खुशबू कुमारी,कुणाल दास,विनय दास, अमर धीवर,रखाल धीवर, रामचंद्र ठाकुर,सहदेव महतो ,दुर्गा गोप, हीरालाल महतो,दयानंद महतो, सुभाष महतो,रामचंद्र सिंह हरीलाल महतो, अजय कुमार सिन्हा, अनिल महतो,सुरेश महतो, तेज नारायण महतो,सुरेश महतो,मुकुल तूरी,विश्वनाथ कुंभकार आदि लोग मौजूद थे।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज