जिले में आम नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में नुक्कड़ नाटक एवं प्रचार रथों के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में रविवार को *”आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम के तहत निरसा प्रखंड के उपचुरिया पंचायत, तोपचांची प्रखंड के तांतरी व तोपचांची पंचायत, बाघमारा प्रखंड के नदखुरकी व पदुगोडा पंचायत, गोविंदपुर प्रखंड के उदयपुर पंचायत तथा धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 33 में प्रचार रथ व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया।

