चैनपुर प्रखंड के अवसाने पंचायत में आपके अधिकार आपके द्वार आपकी सरकार कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेंद्र कुमार शैलू जिला परिषद सदस्य,चैनपुर BDO गिरिवर मिंज, मो नौशाद, BPM सत्य प्रिय ,BPO स्वीटी सिन्हा,अभय कुमार सिंह (चेरो) मीना गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सह जदयू जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम की समीक्षा भी होना जरूरी है। जिससे सभी को पता चले सके,की इस कार्यकर्म का लाभ जनता को कितना मिला। जिला प्रशासन से इसके लिए हम मांग करते हैं। इस अवसर पर BDO मिंज ने कहा कि इस कार्यक्रम का लाभ जनता को जरूर मिलेगा।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजना को ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। जो अहर्ता रखते होगे उसका लाभ उन्हें जरुर मिलेगा।BPM सत्य प्रिय ने कहा कि Jslps महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में बहुत अच्छी पहल कर रही है। मो नौशाद ने सरकार की इस पहल के लिए धन्यवाद् दिया।BPO स्वीटी जी ने कहा कि मनरेगा से जुड़कर खुद कोऔर दूसरों को रोजगार दे सकते है। इस अवसर पर मुखिया साबित देवी, BEEO हरेंद्र तिवारी, कमरूद्दीन ,रामगती सिंह , विधायक प्रत्याशी,नवनीत कुमार , श्रवण चौधरी, बाल किशुन जी, कश्मीर चौधरी, संजय राम आदी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन मनु तिवारी जी ने किया।
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन