हजारीबाग जिला परिषद सदस्या बरकट्ठा दक्षिणी, मीना देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मांग किया है कि सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत खोलने की अनुमति दी जाए । पत्र में लिखा है कि कोविड-19 के कारण झारखंड राज्य में लगभग 2 वर्षों से शिक्षण संस्थाएं बंद पड़ी है जिसके कारण राज्य के लाखों छात्र छात्राएं शिक्षा से वंचित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया है कि- क्या हम अपने बच्चों को पशु बनाने की ओर अग्रसर हैं ?यदि नहीं तो शिक्षण संस्थान खोलने पर तत्काल निर्णय लिया जाए। जब राज्य में अन्य कार्य कोविड गाइडलाइन के अनुरूप कार्य किए जा सकते हैं तो शिक्षण संस्थाएं क्यों नहीं खोले जा सकते?
उन्होंने पत्र में के माध्यम से कहा है कि ऑनलाइन पढ़ाई छात्रों के लिए पर्याप्त नहीं है। यह कार्यक्रम 5% बच्चों तक ही सफल हो पा रहा है। प्रतियोगी छात्रों का भविष्य अंधकार में हो रहा है। राज्य में एक तरफ विभिन्न पदों पर बहाली की तैयारी चल रही है वही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान ही बंद है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र द्वारा आग्रह किया है कि यथाशीघ्र शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दी जाए। पत्र की प्रतिलिपि जिप सदस्या ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव झारखंड सरकार व उपायुक्त हजारीबाग को प्रेषित किया है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या