तोपचांची:- 154 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमान्डेंट श्री अच्चुतानंद के निर्देशानुसार एक माह से लगातार चल रहे वृक्षारोपण अभियान के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज बिनोद बिहारी महतो टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं संत थोमस हाई स्कूल साहुबहियार में सीआरपीएफ कैंप सी/154 बटालियन साहुबहियार के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान कम्पनी कमांडर वासुदेव ने सभी कार्मिकों एवं ग्रामीणों को वृक्षारोपण अभियान से होने वाले फायदे के प्रति जागरूक किया जिसमें मुख्य रूप से पर्यावरण में संतुलन आक्सीजन का स्रोत एवम हानिकारक गैस का अवशोषण अति महत्वपूर्ण है । इस दौरान मौके पर सहायक कमांडेंट श्री अमर सिंह गुर्जर, कम्पनी कमाण्डर वासुदेव, राम बाबू, अम्बादास सताओ, उपेन्द्र प्रताप सिंह, बिनोद बिहारी महतो महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ नरेंद्र सिंह सहित अन्य जवानों एवं ग्रामीण मौजूद थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।