योगेश कुमार पाण्डेय जमुआ गिरीडीह
बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर जमुआ में एक कार्यक्रम आयोजित कर निवर्तमान बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार और बीपीओ हीरो महतो को ऐतिहासिक भावभीनी विदाई दी गयी।जानकारी के मुताबिक बीडीओ श्री कर्मकार का तबादला धनबाद जिले के एगारकुंडा प्रखंड में हुआ है,मार्च 2017 में यहां पदस्थापित होने के बाद उन्होंने चार साल से अधिक समय तक अपनी सेवा जमुआ प्रखंड में दी। वहीं बीपीओ हीरो महतो का तबादला सरिया प्रखंड में हुआ है।विदाई समारोह में मुख्य रूप से जमुआ विधायक केदार हाज़रा एवं अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए,मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश दुबे, अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा, पुलिस इंस्पेक्टर नवीन सिंह, थाना प्रभारी जमुआ प्रदीप दास, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय,सीआई लौकेश सिंह,पंचायती राज पदाधिकारी यमुना हजाम, सहित अनेकों अधिकारी,पंचायत सचिव दिनेश हाज़रा पंचायत प्रतिनिधि,स्वयं सेवी संस्था,विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता सहित आम लोग शामिल हुए।
मौके पर वक्ताओं ने बीडीओ के कार्यकाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।कहा कि इनके कार्यकाल में लोक सभा और विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।वहीं कोविड काल में भी इनकी अगुवाई में बेहतरीन कार्य किये गए,चूंकि जमुआ जिले के बड़े प्रखंडों में एक था और यह विभिन्न तरह के समस्यों को इन्होंने बेहतर ढंग से कार्य को किये साथ ही सभी पर्व त्योहारों को क्षेत्र में घूमकर शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया।इनके कार्यकाल में प्रखंड स्तर पर शांति समिति का गठन कर सभी धर्म सम्प्रदाय के युवाओं को इसमें जोड़कर क्षेत्र में आपसी सदभाव कायम करने का काम किया गया।विदाई के पल को वक्ताओं ने दुखदाई बताते हुए श्री कर्मकार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे विधायक केदार हाज़रा ने बीडीओ कर्मकार के कार्यो का सराहना करते हुवे उज्वल भविष्य की कामना करते हुवे उन्हें और बेहतर ढंग से काम करने की बात कही गई।
मौके पर खोरीमहुवा एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे अनुमंडल क्षेत्र में आने वाले सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों में से जमुआ बीडीओ बेहतर थे और इनके कार्य करने का लगन एवं इक्षा हमेसा दूसरों से अलग रहा है।कहा कि कोविड कार्यकाल में भी इन्होंने जमुआ प्रखंड में बेहतर कार्य करते हुवे जिले में जमुआ का नाम रोशन किये हैं।उन्होंने भी इनके उज्वल भविष्य की कामना किये।
कार्यक्रम में बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि जमुआ में मेरी पोस्टिंग मार्च 2017 में हुई थी कहा कि अपने जॉब कार्यकाल में सबसे ज्यादा लंबा समय जमुआ में बिताए,कहा कि यहां के सारे लोग अच्छे हैं और इस लंबे कार्यकाल में हमे जमुआ के हर आम वो खास का भरपूर सहयोग मिला जिसके बदौलत हमने जमुआ में आम अवाम के हित के लिए कई काम किये
समारोह में प्रखंड मुखिया संघ,प्रखंड पंचायत सचिव संघ,रोजगार सेवक संघ,जनसेवक संघ,जेएसएलपीएस संघ,जलसहिया संघ,स्वयंसेवक संघ,वेयर फुट इंजीनियर संघ सहित दर्जनों स्वयंसेवी संघ एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने बीडीओ कर्मकार एवं बीपीओ हीरो महतो को अंगवस्त्र एवं विभिन्न उपहार देकर समान्नित किया गया।
समारोह में पूर्व प्रमुख सोनी चौरसिया,मुखिया
ओमप्रकाश महतो, चिना खान,महेन्दर यादव,रमेश कुशवाहा, भाजपा नेता साहेब महतो, कैलाश साव, राजेन्द्र राय, अंजन सिन्हा, माले नेता असगर अली, मिना दास, मुखिया महेन्द्र यादव, जलाल अंसारी, नकुल पासवान, दिनेश मंडल, श्यामदेव हाजरा, रमेश कुशवाहा, रोहित दास ,मुस्लिम अंसारी, बिष्णु वर्मा, मो फरीद सहित प्रखंड कर्मी सहीद अख्तर,पंचायत सचिव दिनेश हाज़रा,रामशरण यादव,बबलू चौधरी सहित बड़ी संख्या में कर्मी एवं अन्य लोग शामिल थे।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया