उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील अनुपशहर शुगर मिल पर आर0एल0डी नेताओं ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया ओर जमकर नारेबाजी की।
किसान नेता सुनील चरौरा ने बताया कि इस शुगर मिल में कई खामियाँ है जिस कारण किसानों को पूरी सुविधाएं नही पा रही है। जैसे कि मिल का नवीनीकरण, सी0सी0टी0वी कैमरे द्वारा टॉकिंन, गन्ना किसानों का भुगतान, मिल की छमता बढ़ाने और सबसे बड़ी मांग उठायी है। ओर बताया कि चौधरी चरण सिंह किसान कल्याण कोष योजना का भाजपा सरकार ने सरकार बनने से पहले मेरठ में 1 हजार करोड़ की राहत कोष की घोषणा की थी। आर0एल0डी नेताओं ने पीएम मोदी जी को उनके वादे की याद दिलाते हुए जल्द पूरा करने की बात कही। ओर साथ ही साथ यह चेतावनी भी दे डाली कि अगर यह मांग जल्द पूरी ना सकी तो उग्र आंदोलन भी हो सकता है। इस प्रचार धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जी0एम को सोंप दिया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना