उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज शाम 5 बजे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढती मंहगाई को लेकर गद्दी छोडो़ विशाल रैली निकाली।
यह रैली मुहल्ला कायस्थबाडा राजमहल वेंकट हाँल से प्रारंभ होकर नगर के जुलाहाबाडा, गुलावठी रोड होते हुए बंसल सिनेमा के सामने से गुरजते हुए थाने के सामने अबेंडकर पार्क पर जाकर समापन हुआ।
इस रैली में लगभग 15 बैलगाड़ी / भेंसा बुगगी , व पैदल यात्रा करते हुए लोग नजर एक बुगगी पर महिलाओं ने गैस सिलेंडर की बढती कीमत को देखते हुए देशी चुल्हा रखकर महंगाई का विरोध करते नजर आये।
ओर गद्दी छोडो़ के नारे लगाते हुए कांग्रेस पदाधिकारी नजर आये।
इस रैली के अंत में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष शयोपाल सिंह व प्रदेश सचिव / जिला प्रभारी , जिला उपाध्यक्ष शकिल अहमद व अन्य कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीम राव अंबेंडकर की प्रतिमा पर फूलमाला डालकर स्वागत सत्कार किया। ओर उसके बाद शयोपाल सिंह व सुहैब अली ने पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में रसोई गैस , पेट्रोल डीजल , बिजली आदि समानों पर महंगाई बेकाबू होती जा रही है। ओर गरीबों का जीना मुहाल हो रहा है ओर फुटपाथी व कमजोर वर्ग के व्यापारीयों के कारोबार को यह सरकार बंद कराने के फिराक में लगी हुई है। ओर पूँजीपतियों को मालामाल यह सरकार करती जा रही है। इन सभी समस्याओं को लेकर आज हमने यह रैली निकाली है। जनता हमारे साथ है ओर अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी हम सबको मिलकर साथ निभाना है ओर कांग्रेस को लाना है।इसके सबको धन्यवाद देते विदाई कर दी।
इस रैली में जिला अध्यक्ष शयोपाल सिंह, प्रदेश सचिव / जिला प्रभारी सुहैब अली, जिला उपाध्यक्ष शकिल अहमद, नितिन भटनागर , राममोहन वशिष्ठ , महादेव द्विवेदी, विजय स्वरुप राही, जगत बाबू , फाजिल के अलावा काफी कार्यकर्ता मोजूद रहे।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना